The Lallantop
Advertisement

जब सलमान का पैसा बर्बाद करने के बाद आयुष ने रो कर माफी मांगी

Aayush Sharma ने कहा, ''Salman भाई ने जब मुझे 'अंतिम' ऑफर की उस वक्त भी उनसे मैंने यही कहा था कि मुझपर पैसे क्यों लगा रहे हैं, फिर से पैसे डूब जाएंगे.''

Advertisement
Aayush Sharma
आयुष ने आगे बताया कि 'लवयात्री' के 6 महीने बाद तक वो बिल्कुल कटने लगे थे. किसी से मिलना नहीं चाहते थे. कहीं नहीं जाते थे. बस घर में बंद से हो गए थे.
font-size
Small
Medium
Large
22 अप्रैल 2024 (Updated: 22 अप्रैल 2024, 12:56 IST)
Updated: 22 अप्रैल 2024 12:56 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan के जीजा Aayush Sharma इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Ruslaan का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी प्रमोशन के चलते आयुष ने सलमान खान, उनके प्रोडक्शन हाउस, फ्लॉप फिल्में और आने वाले प्रोजेक्ट्स पर बात की. आयुष ने ये भी बताया कि जब उनकी पहली फिल्म 'लवयात्री' फ्लॉप हुई तो उसके बाद उनके दिमाग पर कैसा असर पड़ा. इसके फ्लॉप होने के बाद उन्होंने सलमान से क्या कहा था?

साल 2018 में आई 'लवयात्री' को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था. इसके फ्लॉप होने के बाद सलमान को भी नुकसान हुआ. आयुष ने बताया कि जब 'लवयात्री' की रिलीज़ से पहले इसके गाने आ रहे थे तो उन्हें लगा था पिक्चर जबदस्त तरीके से चलेगी. सारे गाने हिट होने के बाद भी ये फिल्म फ्लॉप हो गई है. आयुष ने ये भी बताया कि उस वक्त वे ओवरकॉन्फिडेंट हो गए थे. उन्हें लगा था कि अब तो पिक्चर फ्लॉप हो ही नहीं सकती. Siddharth Kannan को दिए एक इंटरव्यू में आयुष ने कहा,

''मुझे याद है जब फ्राइडे को 'लवयात्री' फेल हुई थी, तो रात में मेरे पास सलमान भाई का फोन आया था. उन्होंने मुझसे पूछा था, क्या रिएक्शन है? मैं उस वक्त रोने लगा था. मैंने उनसे कहा था कि सॉरी मैंने आपका पैसा डुबा दिया. सलमान भाई ने कहा था, तुम पागल हो क्या, ये सब मत सोचो. बस अपने बारे में सोचो. मैंने कहा था, सबसे बड़ी प्रॉब्लम यही है कि मैंने आपका पैसा डुबा दिया.''

 

आयुष ने आगे बताया कि 'लवयात्री' के 6 महीने बाद तक वो बिल्कुल कटने लगे थे. किसी से मिलना नहीं चाहते थे. कहीं नहीं जाते थे. बस घर में बंद से हो गए थे. आयुष ने कहा कि उन्हें बाहर जाने में किसी से मिलने-जुलने में शर्म आती थी. उन्होंने रिव्यूज़ पढ़ने बंद कर दिए थे. फिल्म का सारा फेलियर अपने ऊपर ले लिया था. फिर कुछ दिनों बाद सलमान ने उन्हें 'अंतिम' ऑफर की. जिसमें आयुष गैंगस्टर के रोल में थे. आयुष ने कहा,

''फिर सलमान भाई ने मुझे 'अंतिम' ऑफर की. मैंने उस वक्त भी सलमान भाई से कहा कि मुझपर पैसे क्यों लगा रहे हैं फिर से वो पैसे डूब जाएंगे. मेरी पहली लाइन यही थी कि मेरे साथ फिल्म मत बनाओ, फिर से पैसे डूबेंगे.''

खबरें चल रही थीं कि आयुष शर्मा ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को रिजेक्ट कर दिया था. इस पर आयुष ने बताया कि ये पूरी तरह बेसलेस खबरें हैं. जिस वक्त 'अंतिम' बन रही थी उसी वक्त 'किसी का भाई किसी की जान' की नींव पड़ी थी.

'अंतिम' के बाद आयुष के गैंगस्टर वाले रोल को अटेंशन मिलने लगी. इसके बाद सलमान ने खुद कहा कि 'किसी का भाई किसी की जान' में वो फिट नहीं होंगे. आयुष ने ये भी बताया कि उन्होंने एक-दो दिन के लिए इसकी शूटिंग की भी थी. मगर फिर सलमान ने खुद कहा कि ये रोल मेरे ऊपर सूट नहीं कर रहा.

ख़ैर, आयुष शर्मा की अगली फिल्म 'रुसलान' है. जिसे करण भूटानी डायरेक्ट ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 26 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है. 

thumbnail

Advertisement

Advertisement