The Lallantop
Advertisement

''शाहरुख हमेशा नयनतारा की बात करते रहते थे''- एटली

Shahrukh Khan हमेशा Nayanthara की बात करते रहते थे. 'बिगिल' के सेट पर उनसे मिलने के बाद वो उनके साथ काम करना चाहते थे.

Advertisement
Shahrukh Khan, nayanthara
शाहरुख खान और नयनतारा ने पहली बार इस फिल्म में स्क्रीन शेयर किया है.
font-size
Small
Medium
Large
29 मार्च 2024
Updated: 29 मार्च 2024 11:15 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan की बीते साल आई Jawan उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. इसने दुनियाभर से 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई की. डायरेक्टर Atlee के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में Nayanthara भी लीड रोल में थीं. रिसेंटली एक इंटरव्यू में एटली ने बताया कि जब उन्होंने 'जवान' की कास्टिंग के लिए नयनतारा का नाम लिया तो शाहरुख खान बहुत खुश हो गए थे.

एक यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में एटली ने बताया कि शाहरुख पहली बार नयनतारा से 'बिगिल' के सेट पर मिले थे. उसी के बाद से वो नयनतारा के साथ काम करना चाहते थे. एटली ने बताया कि नयनतारा भी शाहरुख की बहुत बड़ी वाली फैन हैं. वो भी उनके साथ काम करना चाहती थीं. यही कारण था कि 'जवान' को लेकर दोनों स्टार्स बहुत उत्साहित थे.

एटली ने इस इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख खान हमेशा नयनतारा की बात करते रहते थे. 'बिगिल' के सेट पर उनसे मिलने के बाद वो उनके साथ काम करना चाहते थे. जब 'जवान' पर काम चालू हुआ और एटली ने नयनतारा का नाम सजेस्ट किया तो शाहरुख बहुत खुश हो गए थे. वो जल्द से जल्द नयनतारा से मिलना चाहते थे. इस बारे में एटली ने नयनतारा से भी बात की. नयनतारा ने भी स्क्रिप्ट सुने बिना ही 'जवान' के लिए हामी भर दी थी. नयनतारा ने 'जवान' के लिए इसलिए भी हां कहा कि वो शाहरुख की बहुत बड़ी फैन हैं.

दोनों ही स्टार्स के फिल्म को हां कहने के बाद ये बनी और बाकी सब इतिहास हो गया. हालांकि फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ये कहा गया कि नयनतारा को काफी कम स्क्रीन टाइम दिया गया. जिस हिसाब से उनकी पॉपुलैरिटी है वैसा रोल 'जवान' में उन्हें नहीं मिला. कहा ये भी गया कि नयनतारा खुद इस बात से नाखुश हैं. वो इस बात के लिए एटली से भी ख़फा हैं. एचटी टाइम्स ने पिछले साल सोर्स के हवाले से एक रिपोर्ट छापी थी. सोर्स ने एचटी को बताया था,

''नयनतारा एटली से बहुत ज़्यादा अपसेट हैं क्योंकि फिल्म से उनका रोल काट दिया गया है. दीपिका का रोल काफी प्रमुख दिखता है लेकिन नयनतारा के रोल को फिल्म में साइडलाइन कर दिया गया है.''

दीपिका पादुकोण का फिल्म में स्पेशल अपीरिएंस होने वाला था. मगर उनका गेस्ट अपीरिएंस थोड़ा ज़्यादा लंबा हो गया. नयनतारा, 'जवान' के किसी भी प्रमोशनल इवेंट में नज़र नहीं आईं. उनकी जगह दीपिका पादुकोण प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थीं. नयनतारा को मिले कम स्क्रीन टाइम पर शाहरुख खान ने भी बात की थी. #AskSRK सेशन में शाहरुख ने सूज़ी और नर्मदा के किरदार के साथ अपनी बॉन्डिंग पर कहा था,

''मुझे भी लगा कि नर्मदा की सिंगल मां वाली कहानी कमाल थी. दुर्भाग्य से कई चीज़ों के बीच उन्हें ज़्यादा स्क्रीनटाइम नहीं मिल सका. मगर वो जैसा था, वो भी बढ़िया था.''

ख़ैर, 'जवान' में शाहरुख, नयनतारा के साथ विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और संजय दत्त जैसे एक्टर्स ने काम किया है. ये फिल्म थिएटर्स के बाद नेटफ्लिक्स पर भी आ चुकी है. 
 

वीडियो: अल्लू अर्जुन की फिल्म डायरेक्ट करने के लिए एटली 'जवान' से 100 परसेंट ज़्यादा फीस लेंगे!

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement