The Lallantop
Advertisement

फायरिंग के बाद क्या सलमान खान गैलक्सी अपार्टमेंट छोड़ने वाले हैं?

गोलीबारी के बाद Salman Khan ने कहा - "जो जब होना होगा तब होगा". लेकिन उन्हें अपने परिवार की चिंता है.

Advertisement
salman khan salim khan
14 अप्रैल की सुबह दो अनजान लोगों ने सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की थी.
font-size
Small
Medium
Large
15 अप्रैल 2024 (Updated: 15 अप्रैल 2024, 16:17 IST)
Updated: 15 अप्रैल 2024 16:17 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीती 14 अप्रैल की सुबह Salman Khan के घर Galaxy Apartment के बाहर गोलीबारी की गई. CCTV फुटेज में दिखा कि बाइक पर दो अनजान शख्स आए और उन्होंने गोलियां चलाईं. मुंबई पुलिस ने बताया कि ये गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के आदमी थे. उसके बाद खबर आई कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के उस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. मनी कंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक हमले के कुछ घंटे बाद अनमोल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली. उसने कहा – “हमारी ताकत को मत परखो. ये पहली और आखिरी वॉर्निंग है”. अनमोल ने धमकी देते हुए कहा कि ये सिर्फ ट्रेलर था. 

हमले के बाद तमाम नेता सलमान के घर पहुंचे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी सलमान से बात की. उन्होंने मुंबई पुलिस कमिशनर से सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा. इस घटना के बीच सलमान या उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने सामने आकर कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि सलमान के एक करीबी दोस्त ने बताया कि सलमान को अपनी चिंता नहीं. वो बस अपने परिवार वालों को लेकर डरे हुए हैं. ज़ूम से बात करते हुए सलमान के करीबी ने बताया:        

भाई को अपनी ज़िंदगी की परवाह नहीं. लेकिन वो अपने परिवार के लोगों की सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं. सलीम अंकल (सलीम खान) ने सुझाव दिया है कि वो अपना घर छोड़कर किसी बेहतर जगह शिफ्ट हो जाएं. इस परिवार के ‘हम साथ-साथ हैं’ वाले रूल की सबसे अच्छी बात है कि ये लोग अपना डर या चिंता सामने नहीं दर्शाते. बाहरी तौर पर सलीम साहब अभी शांत हैं. लेकिन पूरा परिवार जानता है कि धमकियों की वजह से सलीम साहब रात को सो नहीं पा रहे. सलमान को लगता है कि जितना वो धमकी देने वालों को अटेंशन देंगे, उतना ही उन लोगों को लगेगा कि वो कामयाब हो गए हैं. सलमान भाग्य में यकीन रखने वाले इंसान हैं. जो जब होना होगा तब होगा. 

बता दें कि अभी तक हमला करने वाले दोनों शख्स अभी पकड़े नहीं गए हैं. पुलिस ने सिर्फ इतना बताया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से जुड़े हुए हैं. पुलिस ने बताया कि इस हमले की प्लैनिंग अमेरिका में हुई थी. अनमोल ने रोहित गोदारा नाम के गैंगस्टर को शूटर चुनने का काम दिया. ऐसा इसलिए किया क्योंकि भारत के कई राज्यों में गोदारा का नेटवर्क है. अनमोल बिश्नोई ने एक फेसबुक पोस्ट के ज़रिए इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. बाद में उस पोस्ट का IP अड्रेस ट्रैक करने पर उसकी लोकेशन कैनेडा दिखा रहा है. पुलिस अब ये चेक कर रही है कि क्या उस पोस्ट के लिए VPN का इस्तेमाल हुआ था नहीं. 
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई लंबे समय से सलमान खान को धमकी दे रहा है. सलमान के मैनेजर को भी धमकी भरा लेटर मिला था. उसके बाद पुलिस ने सलमान को Y प्लस सिक्योरिटी दी थी.

    
 

वीडियो: सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में मुंबई, दिल्ली, पंजाब में छानबीन

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement