The Lallantop
Advertisement

किसान ने पुरानी बाइक से बनाया 'ट्रैक्टर', हल जोतने से लेकर खाद डालने का काम करता है!

इस जुगाड़ का वीडियो वायरल है

Advertisement
Old Splendor Jugaad
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट
16 मई 2023 (Updated: 16 मई 2023, 18:17 IST)
Updated: 16 मई 2023 18:17 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जुगाड़ करने के कई वीडियोज तो आपने भी देखे होंगे. कुछ लोग अपनी साइकल को ही बाइक बना लेते हैं तो कुछ लोग ऑटो को लग्जरी कार. शौकीन लोग अपनी गाड़ियों को मोडिफाई करके उन्हें एक अलग ही लुक दे देते हैं. कई बार ऐसा करना उन्हें वायरल (Social Media Viral Videos) करवा देता है. ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ है. इस शख्स ने अपनी स्प्लेंडर बाइक को इस कदर मोडिफाई करवाया है कि उसे एक मिनी ट्रैक्टर बना दिया. यानी बाइक पर थोड़ा सा पैसा खर्च कर शख्स ने घर पर ही 'ट्रैक्टर' बना लिया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें एक शख्स ने बाइक को ही मिनी ट्रैक्टर बना दिया है. उसने अपनी बाइक के पिछले टायर को हटवाकर उसकी जगह खेत जोतने वाला हल लगा लिया. साथ में दो टायर जोड़कर बाइक को ही मिनी ट्रैक्टर का लुक दे दिया. इतना ही नहीं, उससे खेत भी जोत रहा है. इसका वीडियो काफी देखा जा रहा है. बाइक पर ट्रैक्टर की तरह ही छाया करने के लिए एक छत भी लगाई है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए....

सोशल मीडिया यूजर्स इस जुगाड़ से काफी इंप्रेस दिख रहे हैं और वे इस शख्स की तारीफ कर रहे हैं. कह रहे हैं कि दिमाग हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता है. किसी ने लिखा कि इस भाई ने तो सारे इंजीनियर्स को मात दे दी.' किसी ने लिखा कि शख्स ने कम पैसों में ही ट्रैक्टर बना दिया है.' एक ने लिखा कि भाई ने तो घर में ही ट्रैक्टर बना लिया.'

इससे पहले भी ऐसे मोडिफिकेशन के कई सारे वीडियोज वायरल हुए हैं. एक ड्राइवर ने तो अपने ऑटो को ही लग्जरी कार बना दिया था. उसने कम्फर्टेबल सीटें, स्टाइलिश लाइट लगाकर ऑटो को लग्जरी कार का लुक दे दिया था. अगर आपने नहीं देखा हो तो यहां क्लिक कर देख सकते हैं. कुल मिलाकर लोगों को तो ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है और वे इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार पहुंचे तो BJP-RJD, दिव्य दरबार पर क्या राजनीति हुई?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement