The Lallantop
Advertisement

सीनियर्स को... रुतुराज ने बताया चेन्नई की टीम कैसे चल रही है!

Ruturaj Gaikwad CSK के कप्तान. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ इनकी टीम को आसान जीत मिली. इस जीत के बाद रुतुराज ने बोलर्स की खूब तारीफ़ की. साथ ही ये भी बताया कि वह सीनियर्स से भरी ये टीम कैसे चला रहे हैं.

Advertisement
Ruturaj, Dhoni
रुतुराज ने इसी सीज़न धोनी की जगह कप्तानी संभाली है (PTI)
28 अप्रैल 2024 (Updated: 28 अप्रैल 2024, 02:16 IST)
Updated: 28 अप्रैल 2024 02:16 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SRH का बुलबुला फूटता दिख रहा है. RCB के बाद वो चेन्नई के खिलाफ़ भी चेज़ नहीं कर पाए. चेपॉक में हुए IPL2024 के मैच में चेन्नई ने हैदराबाद को 78 रन से मात दी. इस जीत के बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने ब्रॉडकास्टर्स से बात की. उन्होंने अपने घरेलू स्टेडियम के मौसम पर ज़िक्र करते हुए कहा,

'बढ़िया महसूस हो रहा है. ऐसे हालात में खेलना बहुत मुश्किल होता है. और फिर अगर आप 70 रन से जीतते हैं, तो कहना पड़ेगा- ये कमाल की परफ़ॉर्मेंस रही. सब बढ़िया है. बहुत गर्मी और उमस का मौसम है.'

रुतुराज ने इस मैच में 98 रन की पारी खेली. इस पर वह बोले,

'पिछले गेम में भी 20 ओवर्स बैटिंग के बाद 20 ओवर्स तक फ़ील्डिंग की थी. आज भी लगभग ऐसा ही हुआ. सेंचुरी के बारे में नहीं सोच रहा था. ये पक्का करना चहता था कि हम 220 रन तक पहुंच जाएं. दुख हुआ कि अंत में चार-पांच शॉट्स मिस कर गया. इनिंग्स ब्रेक के दौरान लगा कि मैं थोड़ा अंतर ला सकता हूं. और इसीलिए मैं दुखी था. लेकिन अच्छा रहा कि हमने जीतने भर का स्कोर कर दिया.'

यह भी पढ़ें: इंडियन 'क्रिस गेल' वर्ल्ड कप ना खेले तो... शिवम दुबे की तारीफ़ में क्या बोली जनता?

लखनऊ से मिली हार का ज़िक्र करते हुए वह बोले,

'पिछले मैच में हमने कुछ ग़लतियां की थीं. कई खराब गेंदें फेंकी गई थीं. आज हम फ़ील्ड में कमाल रहे. प्लांस पर डटे रहे और हमें पता था कि हालात कैसे हैं. इम्पैक्ट प्लेयर वाले नियम के चलते आप हमेशा 20 रन एक्स्ट्रा चाहते हैं. पता ही नहीं होता कि जीतने के लिए कितने रन काफ़ी होंगे.'

चेन्नई वाले बीते कई मैचेज़ से पावरप्ले में विकेट नहीं ले पा रहे थे. लेकिन इस मैच में इन्होंने SRH के तीन बल्लेबाजों को पावरप्ले में ही वापस भेज दिया. SRH ने चौथे ओवर में चालीस रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे. इस पर रुतुराज बोले,

'हमारा एक एरिया गड़बड़ था, पावरप्ले में विकेट ना निकाल पाना. विपक्षी को बैकफ़ुट पर डालने का यही एक तरीका होता है. देशपांडे बेहतरीन बोलिंग कर रहे हैं. उनकी मेहनत अब फल दे रही है. जडेजा का भी खास ज़िक्र करना होगा. ऐसी हालत में भी उन्होंने सिर्फ़ 22 रन दिए. इस स्पेल ने मैच ही बदल दिया.'

इस बातचीत में रुतुराज से टीम में तमाम सीनियर्स की मौजूदगी पर भी सवाल हुआ. जवाब में वह बोले,

'मैं ज्यादा बोलता नहीं हूं. ड्रेसिंग रूम में सीनियर्स को नहीं बोल सकता कि क्या करना है. आपको पीछे रहकर उन्हें अपना काम करने देना होता है.'

चेपॉक में हुए इस मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया था. अजिंक्य रहाणे तीसरे ही ओवर में आउट हो गए. लेकिन इसके बाद डैरिल मिचल, कप्तान रुतुराज और शिवम दुबे ने मिलकर CSK को 212 तक पहुंचा दिया. जवाब में SRH वाले 134 पर ही सिमट गए.

वीडियो: IPL इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर बवाल! तमाम प्लेयर्स के बाद अब ऋषभ पंत ने भी कर दी बुराई, क्या बोले?

thumbnail

Advertisement

Advertisement