The Lallantop
Advertisement

इंडियन 'क्रिस गेल' वर्ल्ड कप ना खेले तो... शिवम दुबे की तारीफ़ में क्या बोली जनता?

Shivam Dube IPL 2024 में कमाल कर रहे हैं. वह लगभग हर मैच में ना सिर्फ़ रन बना रहे हैं. बल्कि इस तरह बना रहे हैं, कि देखने वाले भौचक हैं. और इसीलिए लोग चाहते हैं कि दुबे T20 वर्ल्ड कप में जरूर खेलें.

Advertisement
Shivam Dube
शिवम दुबे से कोई टीम नहीं बच पा रही (PTI)
28 अप्रैल 2024 (Updated: 28 अप्रैल 2024, 02:17 IST)
Updated: 28 अप्रैल 2024 02:17 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शिवम दुबे को अमेरिका ले जाओ. लगातार उठती इस मांग को एक बार फिर आवाज़ दी है इरफ़ान पठान ने. पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान ने ये मांग 28 अप्रैल, संडे को की. यहां शिवम दुबे ने एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ताबड़तोड़ पारी खेली. दुबे ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ सिर्फ़ 20 गेंदों में 39 रन बनाए. इस पारी में चार छक्के और एक चौका शामिल रहा.

इससे पहले हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता. पहले बोलिंग का फैसला कर लिया. उनका ये फैसला शुरू में सही साबित होता दिखा. अजिंक्य रहाणे तीसरे ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार का शिकार बन गए. उन्होंने 12 गेंदों पर नौ रन बनाए. लेकिन नंबर तीन पर आए डैरिल मिचल ने रुतुराज गायकवाड़ के साथ टिकने का फैसला कर लिया. इन दोनों ने मिलकर 107 रन जोड़ डाले. 13.3 ओवर्स में मिचल 52 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने ये रन सिर्फ़ 32 गेंदों पर जोड़े. और फिर क्रीज़ पर आए शिवम दुबे.

यह भी पढ़ें: बॉक्स में बैठकर नहीं... विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट की बहस वालों पर भयंकर अटैक कर दिया

इन्होंने आने के साथ ही काम शुरू कर दिया. हैदराबाद के बोलर्स को कूटने के बाद दुबे नाबाद लौटे. और उनकी ये पारी देख इरफ़ान पठान ने X पर लिखा,

'शिवम दुबे को टीम इंडिया में होना ही चाहिए.'

एक फ़ैन ने लिखा,

‘अगर शिवम दुबे T20 वर्ल्ड कप नहीं खेलते हैं, तो ये उनसे ज्यादा भारत का नुकसान होगा.’

एक फ़ैन ने लिखा कि कैसे दुबे पेस बोलिंग के खिलाफ़ भी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. वह लिखते हैं,

'स्पिन कूटने वाले की इमेज़ के बीच, शिवम दुबे पेस के खिलाफ़ कमाल रहे हैं. टीम्स ने उनके सामने स्पिनर्स को बोलिंग नहीं दी. उन्होंने बीते दो सालों में इसका करारा जवाब दिया है.'

एक और फ़ैन ने लिखा,

‘शिवम दुबे को अमेरिका वाले वर्ल्ड कप के जहाज में होना चाहिए.’

एक फ़ैन ने दुबे को देसी क्रिस गेल बता दिया. इन्होंने लिखा,

‘शिवम दुबे बल्ले के साथ ऐसे खतरनाक बल्लेबाज हैं, जिसके बारे में बहुत कम बातें की जाती हैं. उनकी स्किल्स और इंटेंट बहुत पसंद हैं. उन्हें बस गेंद को कनेक्ट करने की जरूरत होती है. क्रिस गेल का भारतीय संस्करण.’

एक फ़ैन ने शिवम की तारीफ़ में लिखा,

‘वाह शिवम दुबे, एक और प्रभावशाली पारी, बेहतरीन.’

चेन्नई के लिए इस मैच में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 54 गेंदों पर 98 रन की पारी खेली. वह तीसरे विकेट के रूप में 19.2 ओवर्स में आउट हुए. चेन्नई ने अपने बीस ओवर्स में तीन विकेट खोकर 212 रन बनाए.

वीडियो: रोहित शर्मा और ऋषभ पंत बीच मैच पतंगबाजी करने लगे?

thumbnail

Advertisement

Advertisement