The Lallantop
Advertisement

RCB वाले एकदम... कोहली के 'घटिया' स्ट्राइक रेट पर जडेजा को सुनिए

Virat Kohli Strike Rate पर खूब चर्चा हो रही है. SRH के खिलाफ़ उनकी पारी लोगों को पसंद नहीं आई. अब पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा उनके बचाव में उतरे हैं. जडेजा ने एक नई बहस ही छेड़ दी है.

Advertisement
Virat Kohli
विराट कोहली स्लो खेले थे? (PTI)
26 अप्रैल 2024 (Updated: 26 अप्रैल 2024, 22:32 IST)
Updated: 26 अप्रैल 2024 22:32 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली का स्ट्राइक रेट. कॉमेंट करने के लिए शायद दुनिया की सबसे आसान चीज़. किसी डिग्री की जरूरत नहीं, किसी अनुभव की जरूरत नहीं. जो मन करे बोल दीजिए, सब चल जाएगा. कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ़ 43 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली.

इसके बाद फिर से उनके स्ट्राइक रेट पर चर्चा शुरू हो गई. लोगों ने इस पर बहुत बातें कीं. लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा की राय अलग है. उन्हें लगता है कि RCB वालों की प्लानिंग के चलते कोहली इस मैच में स्लो खेले.

जडेजा के मुताबिक, RCB वालों को दिनेश कार्तिक जैसे किसी हिटर को ऊपर भेजना चाहिए था. जियो सिनेमा से बात करते हुए जडेजा बोले,

'कोहली की निरंतरता पर बात करना तो सूरज के अस्तित्व को समझाने जैसा है. जैसे ही पावरप्ले खत्म हुई, वह स्लो हो गए. यह इसलिए हो सकता है क्योंकि RCB ने दो विकेट्स गंवा दिए. शायद, कई बार ऐसा लगता है कि RCB वाले अपनी टीम के रोल्स को लेकर बहुत अड़ियल हैं. डीके हमेशा ही अंत में आते हैं. और ये करने के चलते RCB ने हैंड ब्रेक लगा दिए.'

यह भी पढ़ें: रोहित की जगह संजू कप्तान, वर्ल्ड कप टीम का ये कैसा है प्लान?

जडेजा के मुताबिक कोहली इसलिए स्लो हो गए क्योंकि RCB ने लगातार अंतराल पर फ़ाफ़ डु प्लेसी और विल जैक्स के विकेट गंवा दिए थे. पावरप्ले के बाद कोहली ने 25 गेंदों पर सिर्फ़ 19 रन जोड़े थे. पूर्व पेसर आरपी सिंह भी इस बातचीत में शामिल थे. उन्होंने विराट कोहली के स्ट्राइक रोटेशन का ज़िक्र करते हुए कहा,

'कोहली ने पावरप्ले के अंदर खुद को बहुत बदला था है. हमें पहले कोहली से ऐसे शॉट्स नहीं दिखते थे. आम तौर पर वह इतने स्लो नहीं होते. लगभग 24-25 गेंदें ऐसी रहीं जहां एक भी बाउंड्री नहीं लगी. जिससे बड़ा नुकसान हो जाता लेकिन सही बात ये रही कि विराट ने एक एंड थामे रखा. जिससे रजत पाटीदार अपना काम कर पाए.'

इस मैच में पाटीदार ने सिर्फ़ 20 गेंदों पर 50 रन जोड़ डाले थे. उनकी इस पारी के दम पर RCB वाले 206 तक पहुंच पाए थे. टीम के लिए कैमरन ग्रीन ने 20 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली थी. जवाब में SRH वाले 20 ओवर्स में 171 रन ही बना पाए. टीम के लिए शहबाज अहमद ने 37 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली. जबकि अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रन बनाए. कप्तान पैट कमिंस ने 15 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया. यह RCB की IPL2024 में सिर्फ़ दूसरी जीत थी.

वीडियो: RCB IPL 2024 प्लेऑफ ऐसे खेलेगी!

thumbnail

Advertisement

Advertisement