The Lallantop
Advertisement

सूर्यकुमार से बेहतर प्लेयर तो... डी विलियर्स फ़ैन्स को नहीं पसंद आएगी पॉन्टिंग की ये बात!

'कई प्लेयर सूर्या की तरह खेलने की कोशिश करेंगे.'

Advertisement
Ricky ponting, Suryakumar yadav, AB De villiers
रिकी पॉन्टिंग और सूर्यकुमार यादव (PTI)
27 जनवरी 2023 (Updated: 27 जनवरी 2023, 20:37 IST)
Updated: 27 जनवरी 2023 20:37 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर रिकी पॉन्टिंग ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है. पॉन्टिंग के मुताबिक इनोवेशन और स्किल के लिहाज से देखा जाए तो सूर्या दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ये बात ICC के प्रोग्राम, The ICC Review में कही.

पॉन्टिंग ने भारत के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज को युवा खिलाड़ियों के लिए मार्गदर्शक करार दिया. पॉन्टिंग के मुताबिक इनोवेशन और स्किल के लिहाज से उन्होंने सूर्यकुमार से बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं देखा. उन्होंने कहा,

‘मुझे लगता है कि इनोवेशन और स्किल के लिहाज से मैंने इस गेम में सूर्या से बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा. वह अभी जो कर रहे हैं, उसे बहुत से और खिलाड़ी करने की कोशिश करेंगे. किसी ने कहा था कि इस साल IPL के दौरान कई प्लेयर सूर्या की तरह खेलने की कोशिश करेंगे, जो इस खेल के लिए बहुत अच्छा होगा.’

साथ ही पॉन्टिंग ने कहा कि सूर्या जिस तरह से 360 डिग्री शॉट्स लगा रहे हैं, क्रिकेट इतिहास में उनसे बेहतर ये काम कोई और नहीं कर पाया है. उन्होंने कहा,

‘सूर्यकुमार यादव द्वारा विकेटकीपर के पीछे और फाइन लेग के ऊपर से खेले जाने वाले कुछ शॉट्स वाकई शानदार हैं. 360 डिग्री क्रिकेट की बात करें तो इतिहास में शायद उनसे बेहतर कोई भी इस तरह के शॉट नहीं खेल पाया है.'

पॉन्टिंग ने साथ ही कहा कि सूर्या अब शॉर्ट पिच गेंद को भी काफी अच्छी तरह से खेलते हैं. उन्होंने कहा,

‘पांच या छह साल पहले, उन्होंने IPL में इस तरह का शॉट खेलना शुरू कर दिया था. वह गेंद को डीप-बैकवर्ड स्क्वॉयर पर फ्लिक करने और फाइन-लेग की तरफ काफी अच्छी तरह से खेलते थे. अब सूर्या शॉर्ट गेंदों को ऊपर की तरफ अच्छी तरह से हिट करते हैं. वो जब शॉर्ट गेंद को विकेटकीपर के ऊपर से फ्लिक करते हैं तो वो चौका नहीं बल्कि छक्के के लिए जाता है.’

# कमाल का रहा साल 2022

सूर्या के लिए साल 2022 काफी यादगार रहा. इस साल उन्होंने 31 T20I मैच खेले और सबसे ज्यादा, 1164 रन बनाए. सूर्या सिर्फ दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने T20I क्रिकेट में एक साल में 1000 से ज्यादा रन्स बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 46 से ज्यादा, और स्ट्राइक रेट 187.43 का रहा.

इस शानदार प्रदर्शन के बाद ICC ने सूर्या को मेंस T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना. सूर्या फिलहाल ICC रैंकिंग में नंबर वन पर हैं. 2023 की शुरुआत भी उन्होंने शानदार तरीके से की है. श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में शतक जड़ने के बाद उम्मीद है कि सूर्या इस साल भी धमाल मचाते रहेंगे.

वीडियो: सूर्या ने ABD से तुलना पर जवाब दिया तो डीविलियर्स ने सामने आकर कहा..!

thumbnail

Advertisement