The Lallantop
Advertisement

पृथ्वी शॉ पहले T20I की प्लेइंग XI में शामिल होंगे या नहीं?

T20I वर्ल्ड कप के बाद ये तीसरा मौका है, जब हार्दिक के हाथों में T20I टीम की कमान है.

Advertisement
27 जनवरी 2023
Updated: 27 जनवरी 2023 09:48 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में 3-0 से एकतरफा जीत हासिल की. जिसके बाद अब टीम की निगाहें T20I सीरीज़ भी अपने नाम करने पर है. इस सीरीज़ के लिए हालांकि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज़ का रेस्ट दिया गया है. रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या एक बार फिर टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. T20I वर्ल्ड कप के बाद ये तीसरा मौका है, जब हार्दिक के हाथों में T20I टीम की कमान है. इससे पहले हार्दिक की कप्तानी में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई T20I सीरीज़ को इंडियन टीम ने अपने नाम किया था. ऐसे में हार्दिक और टीम के युवा खिलाड़ियों की कोशिश इस सीरीज़ के दौरान उसी लय को बरकरार रखने की होगी. देखिए वीडियो.

thumbnail

Advertisement