The Lallantop
Advertisement

‘ब्लू सब्सक्रिप्शन’ नहीं है तो बहुत जल्द बंद हो जाएगा ट्विटर का ये ज़रूरी सेफ़्टी फीचर

इस फीचर के बंद होने के बाद अकाउंट हैक होने का खतरा बढ़ जाएगा.

Advertisement
5 मार्च 2023
Updated: 5 मार्च 2023 10:24 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ट्विटर (Twitter) अपने प्लेटफॉर्म पर SMS बेस्ड ‘टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन’ (2FA) फीचर उन यूजर्स के लिए बंद करने जा रहा है, जिन्होंने कंपनी का ‘ब्लू सब्सक्रिप्शन’ नहीं लिया है. ये बदलाव 19 मार्च से लागू होगा. ऐसे में अपने अकाउंट की सेफ़्टी की चिंता तो बहुत से यूजर्स को होगी. लेकिन असल में चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि भले ही SMS पर चलने वाला ये (2FA) आपको ना मिले, लेकिन दूसरे और भी वाजिब तरीके मार्केट में उपलब्ध हैं.


 

 

thumbnail

Advertisement